Rajasthan History GK in Hindi – Question 40 to 50

Rajasthan History GK in Hindi – Question 40 to 50



  • “राजस्थान का भीष्म” किस वीर को कहा जाता था |  राव चुडा 

  • मालवा के विरुद्ध किस युद्ध में विजयी होने पर महाराणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया था | सारंगपुर का युद्ध 

  • खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल होने पर राजचिह्न धारण कर किसको हाथी पर बिठाया गया था | झाला अज्जा 

  • चित्तोड़ का द्वितीय साका [1534 ] किसके शाषनकाल में हुआ था | विक्रमादित्य

  • महाराजा उदयसिंह का राज्याभिषेक किस दुर्ग में हुआ था | कुम्भलगढ़

  • महाराणा प्रताप से संधि हेतु अकबर ने सर्वप्रथम किसको भेजा था | जलाज खा 

  • महाराणा प्रताप की छतरी कहा स्तिथ है | चावण्ड 

  • उदयपुर के किस शाशक ने सर्वप्रथम मुगलों से संधि की थी | महाराणा अमर सिंह 

  • मराठो के विरुद्ध 1734 में बुलाये हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी | जगतसिंह द्वितीय 

  • मुगलों से वैवाहिक संबध स्थापित करने वाला जयपुर का प्रथम शाषक था | भारमल